Wednesday, March 9, 2022

वासनापूर्ण जीवन

 


नमस्कार दोस्तों ! मै गव्यसिद्ध सन्नी कुमार आपका स्वागत करता हूँ। आप के अपने चैनल गौ ज्ञान गंगा मे। दोस्तों आज हम जानेगे की वासनापूर्ण जीवन - एक झूठ का प्रचार से हमारे जीवन पर क्या असर पड़ता है। वासनापूर्ण जीवन के नुकसान क्या है।,जानने के लिए कृपा बिना स्किप करे पूरा वीडियो देखे। 

Click here - https://youtu.be/ycWdpR6eeMw

 अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपा करके इस वीडियो को LIKE करे , SUBSCRIBE करे , और BELL ICON को दबाना न भूले। ताकि हमारी आने वाली सभी वीडियो की जानकारी आप लोगो तक तुरंत मिल सके।

 वैधानिक चेतावनी :- अगर हमारे द्वारा दी गई किसी भी नुक्से से किसी को नुकसान होता है। उसकी जिम्मेदारी इस चैनल की नहीं होगी। कृपा अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले।

वीडियो को अंत तक देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !

वासनापूर्ण जीवन एक झूठ का प्रचार

आधुनिक समाज तथा चिकित्सकों और वैज्ञानिकों में यह विचार गहरी जड़ें जमा चुका है कि शुक्र रक्षा या ब्रह्मचर्य का पालन करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हैं। वीर्य रक्षा तथा ब्रह्मचर्य नासमझी और अज्ञानता है, धार्मिक अंधविश्वास है और पिछड़ेपन की बात है। वे कहते हैं कि इन पिछड़े, अघंकार युग के विचारों का आधुनिकता से कोई वास्ता नहीं।

अनेक यौन रोग विशेषज्ञों या सेक्स विशेषज्ञों ने इस विचार का दुरुपयोग अपने व्यापारिक हित साधने के लिये करना शुरू कर दिया। उन्होंने शुक्र रक्षा और ब्रह्मचर्य के बारे में इन धारणाओं को खूब प्रचारित किया है। वीर्य रक्षा या ब्रह्मचर्य से अनेक मानसिक और शारीरिक रोग होते हैं, यह विचार सारे संसार में फैला दिया गया। चिकित्सक और मनोवैज्ञानिक युवाओं को सलाह देते हैं कि कामवासना से पैदा मानसिक व शारीरिक रोगों से बचना है तो वीर्य स्खलन करो, चाहे वेश्यालय में जाओ।

वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं...

कमाल की बात यह है कि वीर्यनाश की प्रशंसा करने वालों के पक्ष में एक भ वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। फिर भी वे बड़ी कुशलता व सफलता से असत्य को प्रचारित कर रहे हैं।

मीडिया भी झूठ के साथ:

एक और कमाल यह है कि मीडिया भी इस झूठ को उजागर नहीं कर रहा, जिसके कारण एक बहुत बड़ा असत्य, सत्य बनकर अनगिनत लोगों के जीवन को खोखला, दुःखी और रोग ग्रस्त बना रहा है। समाज में तेजी से बढ़ रहे व्यभिचार का एक बड़ा कारण यह झूठ भी हैं।

वेश्यागमन भी सही?

यहाँ तक कहा जाता है वेश्याओं से मिलने वाले यौन रोग उन रोगों से कम खतरनाक हैं जो कामवासना को सन्तुष्ट न करने से पैदा होते हैं। करोड़ों युवा इस सलाह को मानकर अनेक उपायों से शुक्रनाश कर रहे हैं। हमें अनेक ऐसे युवा भी मिले जो एक दिन में दो, तीन बार वीर्यपात करते हैं।

अनैतिकता का सार्वजनिक प्रचार:

कुल्लू (हिमाचल) के कुछ मित्रों से जानकारी मिली कि विश्वप्रसिद्ध कुल्लू के दशहरे में मंच सजाकर (सन् 2015) सन्तती निरोध एड्ज तथा काम क्रीड़ा की जानकारी सार्वजनिक रूप से दी गयी।

वासना का व्यापार:

वासना का व्यापार और बाजार अरबों रुपये का है। विश्व स्तर के वासना ब के व्यापारियों ने ब्रह्मचर्य तथा वीर्य रक्षा के विचारों को बदनाम करके अपने रास्ते की रुकावटों को दूर कर दिया है। अरबों रुपये के कंडोम व गर्भ निरोधक सामाग्री, दवाएं बिक रही हैं।

अनेक शोध छुपाए गए हैं।

ब्रह्मचर्य और शुक्र रक्षा के प्रभावों पर विश्व स्तर के अनेक शोध चिकित्सा विज्ञान जगत् में हो चुके हैं, पर आश्चर्य है कि कोई भी चिकित्सक उनके बारे में बात नहीं करता। शायद वे इस बारे में जानते भी नहीं एम.बी.बी.एस. तथा एम.डी. पाठ्यक्रम में इन खोजों की जानकारी न दिये जाने से यह सन्देह होता है कि संसार भर में मैडिकल पाठ्यक्रम बनाने का तंत्र शायद उन्हीं ताकतों के हाथ में है जो सच को सामने नहीं आने देना चाहते। सम्भवतः गर्भनिरोधकों का व्यापार करने वाले व्यापारियों के नियंत्रण में संसार का चिकित्सा तंत्र है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका?

विश्व के स्वास्थ्य की सुरक्षा का दम भरने वाला विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या रहा है ? वासना के इस विश्वव्यापी षड्यंत्र में उसकी भूमिका संदेहों को जन्म देने वाली है। इसके इलावा भी और अनेक विषय ऐसे हैं जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका पर संदेह पैदा करते हैं। अतः इन संगठनों पर भरोसा करना कितना उचित हैं, यह गंभीर विचार का विषय है।

एड्स की शिक्षा या अनैतिकता का प्रचार:

ध्यान देने की एकबात यह भी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी ऐजेन्सियों द्वारा पाठशालाओं में एड्स से सुरक्षा के नाम पर कामवासना के प्रचार को बढ़ावा देने पर अकूत धन खर्च किया गया। पर ब्रह्मचर्य के वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित ज्ञान को बताने, सिखाने की बात कभी नहीं की जाती। केवल गिनती के कुछ समाजसेवी और संगठन भारत में इस विचार (ब्रह्मचर्य व चरित्र रक्षा) के बारे में अपनी आवाज उठा रहे हैं जिन्हें ये काम-वासना का प्रचार करने वाले 'पिछड़े और पोंगापंथी' कह कर नकार देते हैं।

करोड़ों का जीवन बरबाद:

वासना के व्यापारियों ने केवल भारत ही नहीं सारे संसार को एक बहुत बड़े असत्य के अंधेरे में बड़ी चालाकी और निर्ममता पूर्वक धकेल दिया है। 

करोड़ो लोगों, विशेष कर युवाओं का जीवन इस असत्य के कारण अंधकारमय बन चुका है और आगे भी बन रहा है। इसीलिये इस विषय को उजागर करना, सत्य को सामने लाने का प्रयास करना आधुनिक युग की बहुत बड़ी आवश्यकता है।

मीडिया विश्वास योग्य नहीं:

विदेशी शक्तियों द्वारा भारतीय शासनतंत्र के बार-बार इस्तेमाल हो जाने के अनुभव हम अनेकों बार ले चुके हैं। मीडिया भी अज्ञानतावश तथा किन्हीं विदेशी शक्तियों के प्रभाव में होने के कारण इस सत्य पर पर्दे डालता हो सकता है।

इसलिये अपने प्रयासों से हमारे लिये यह जानना जरूरी है कि वीर्य रक्षा और ब्रह्मचर्य के पालन के बारे में आधुनिक विज्ञान और वैज्ञानिक क्या कहते हैं।

वीर्य के प्रभाव:

अनेक आधुनिक चिकित्सा वैज्ञानिकों और खोज कर्ताओं के अनुसार वीर्य नाश के कारण अनेकों शारीरिक और मानसिक रोग पैदा होते हैं। ब्रह्मचर्य का पालन करने से रोग होने के कोई वैज्ञानिक प्रमाण किसी वैज्ञानिक को आजतक नहीं मिले हैं।

स्नायुकोशों पर प्रभाव:

हमारे स्नायुकोश (Brain Cells) का निर्माण जिन तत्त्वों से होता है वे तत्त्व फास्फोरस, लेसीविनम, कोलेस्ट्रॉल आदि है। वीर्य में इनके निकलजाने पर अवसाद, तनाव, स्मरण शक्ति को नाश आदि अनेक मानसिक रोग होते हैं। वीर्य खाद से मानसिक तनाव कम होने की बात पूरी तरह से निराधार और अवैज्ञानिक है।

वीर्य रक्षा से बल व उत्साहः

प्रजनन तंत्र से सम्बंधित अन्तः सावीग्रंथियों (ग्लैण्ड्स) से निकले हुए रस या हार्मोन स्वास्थ्य रक्षा में बहुमूल्य योगदान करते हैं। वीर्य को शरीर में सुरक्षित रखने से इन हार्मोन में उपस्थित लाभकारी तत्त्वों का लाभ मिलता है।

वीर्य रक्षा का सीधा अर्थ है सैक्स हार्मोनों की रक्षा। वीर्यनाश का साफ अर्थ है ले हार्मोन, बल तथा जीवनी शक्ति का विनाश इन हार्मोनों की कमी से बुढ़ापा आने लगता है।

वीर्य संरक्षण से उत्साह, शक्ति, स्वास्थ्य, प्रसन्नता प्राप्त होती है। मानसिक और शारीरिक क्षमता बहुत बढ़ती है तथा बहुत समय तक बनी रहती है। अतः रक्त में इन हार्मोनो की मात्रा अधिक रहे, इसके लिये जरूरी है कि वीर्य रक्षा हो ।

वीर्य या शुक्र रचना व महत्त्व :

वीर्य एक क्षारीय (एल्कलाईन) तथा चिपचिपा एल्बुमिन तरल है। इसमें उत्तम प्रकार का कैल्शियम, एल्बूमिन, आयरन, विटामिन-ई, न्युक्लियो प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल पर्याप्त मात्रा में होते हैं।

वीर्य स्खलन में एक बार में लगभग बाईस करोड़ (22,00,0 0 ) से अधिक स्पर्मेटोजोआ निकल जाते हैं। सैक्स हार्मोन या वीर्य के शरीर से बाहर निकलने पर उपरोक्त अमूल्य तत्त्वों की कमी होना स्वाभाविक है।

अनुमान है कि 1.8 ली. रक्त से 30 मि.ली. वीर्य बनता है। अर्थात् एक बार के 10 मि.ली. वीर्य स्राव में 600 मि.ली. के बराबर रक्त हानि होती है।

चिकित्सा में लेसिथीन:

अधिक भोग-विलास करने वालों की दुर्बलता, निराशा, मानसिक अवसाद (डिप्रेशन), यकावट के इलाज के लिए चिकित्सा जगत् में लेसिथीन का बहुत प्रयोग होता है। दवा के रूप में दिया आनेवाला लेसिथीन कृत्रिम है। वीर्य में पाए जानेवाला लेसिथीन प्राकृतिक है और 'वीर्य' का महत्त्वपूर्ण घटक है। दवा के रूप लिये जाने वाले कृत्रिम लेसीथिन का दुष्प्रभाव भी संभव है।

वीर्य से बल व बुद्धिः

चिकित्सा विज्ञानी साफ कहते हैं कि वीर्य में उपस्थित तत्त्व शरीर को बलवान् बनाते हैं। मस्तिष्क और स्नायुकोशों (ब्रिन) की महत्त्वपूर्ण खुराक (न्यूट्रिशन) इसमें हैं। स्त्री शरीर के प्रजनन अंगों की भीतरी परतें वीर्य को चूस कर, स्त्रियों के शरीर को बलवान् और उर्जावान बनाती हैं। इसी प्रकार पुरुष के शरीर में सुरक्षित रहने पर यह वीर्य पुरुषों को भी तेजस्वी, बलवान, सुन्दर, स्वस्थ बनाता है।

बुद्धि व शरीर पर प्रभाव:

स्नायु तंत्र की रासायनिक संरचना और वीर्य की संरचना में अद्भूत समानता है। दोनों में उपरोक्त समृद्ध लेसीथिन, कोलेस्ट्राल तथा फास्फोरस कम्पाऊंड हैं। वीर्य बाहर निकलने पर ये तत्त्व भी निकल जाते है। स्नायु कोष व तन्तुओं ब्रिन) के निर्माण के लिये उनकी जरूरत होती है। अतः जितना वीर्य शरीर से बाहर जाता है उतना अधिक शरीर और बुद्धि दुर्बल होती है।

वीर्यनाश होते ही दुर्बलता आती है और बार-बार वीर्यनाश होने (बाहर निकलने) पर मानसिक व शारीरिक दुर्बलता बहुत बढ़ जाती है। परिणाम स्वरूप अनेक शारीरिक और मानसिक रोग सरलता से होने लगते हैं। 'सैक्सुअल न्युरेस्थीनिया' नामक (स्नायु तंत्र दुर्बलता जैसे रोग होते हैं। अनेक विशेषज्ञों के अनुसार 'वीर्यरक्षा' दिमाग के लिये सर्वोत्तम टनिक या खुराक है।

चिकित्सा विज्ञान के प्रमाण:

'डॉ, फ्रेडरिक के अनुसार वीर्य में शक्ति है, पूर्वजों का यह विश्वास बिल्कुल सही है। 'वीर्य के तत्त्वों के विश्लेषण और शरीर व बुद्धि पर होने वाले लाभदायक प्रभावों पर 'प्रो. ब्राऊन सिकवार्ड' तथा 'प्रो. स्टीनैच' ने बहुत काम किया है व उसके अनेक प्रमाण दिये हैं। 'प्रो. स्टीनेच' के अनुसार अण्डकोष नाड़ी को बांधकर, वीर्य बाहर जाने के रास्ते को रोकर वीर्य रक्षा के स्वास्थ्य वर्धक प्रभावों पर उन्होंने अध्ययन किया। प्रो. स्टीनेच अपनी खोजों के आधार पर वीर्य-रक्षा से लाभ होने का समर्थन करते हैं।

'शरीर विज्ञान, मूत्र रोग विशेषज्ञ, यौन रोग व प्रजनन अंगों के विद्वान, मनोवैज्ञानिक, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एण्डोक्राईनोलाजिस्ट आदि अनेक चिकित्सा विद्वान ने वीर्य रक्षा के महत्त्व को स्वीकार किया है। टाल्मी, मार्शल, क्रेपेलिन आदि प्रसिद्ध चिकित्सा विज्ञानी इस पर सहमत हैं।

'गायनाकोलोजिस्ट 'हीगर' सैक्स को जरूरी मानने की बात गलत मानते है। 'एक ओर प्रसिद्ध गायानाकोजिस्ट 'रिबिंग' (Ribbing) ब्रह्मचर्य की उपयोगिता व लाभ की बहुत प्रशंसा करते हैं। अतः स्वस्थ रहने के लिए शुक्र रक्षा जरूरी है।

लेसीथीनम सुरक्षा व शुक्र वृद्धिः

100 ग्राम सूखा आँवला, 200 ग्राम 'बूरा' मिलाकर कांच के पात्र में रखें। इसके एक दो चम्मच प्रातः, सायं पानी के साथ लेने से बहुत शुक्र वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त अम्ल पित्त, ऐसिडिटी, गैस में बहुत लाभ होगा, बल बढ़ेगा और पेट आराम से साफ होगा। रजोनिवृत्ति (मिनोपाज) अर्थात् मासिक धर्म बन्द होने के समय के अनेक रोगों को ठीक करने में भी यह योग कमाल करता है। मासिक धर्म के महिलाओं, लड़कियों के कष्ट दूर होंगे। जीवन में की गई भूलों के बुरे परिणामों से पैदा रोगों में भारी लाभ मिलेगा। रविवार के दिन इस चूर्ण का प्रयोग न करें तो अच्छा है।

हमारे अन्य पेजो पर जाने के लिए निचे दिए लिंको पर क्लीक करे।

अगर आपको शुद्ध प्रोडक्ट चाहिए तो निचे दिए लिंक पर क्लीक करे।
Oder Now

पुस्तके मांगने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Oder Now

अगर आपको You Tube Video बनाने के लिए Best प्रोडक्ट चाहिए तो
निचे दिए लिंक पर क्लीक करे।
Oder Now


Hello friends !
        I welcome you Gavysiddha Sunny Kumar. In your own channel Gau Gyan Ganga.

Friends, today we will know that lustful life - how does the propagation of a lie affect our lives. To know what is the loss of lustful life, please watch the full video without skipping.


 If you liked the information given by us, then please LIKE this video, SUBSCRIBE, and don't forget to press the BELL ICON. So that you can get the information of all our upcoming videos immediately.

 Statutory Warning :- If any damages given by us cause any harm. This channel will not be responsible for that. Kindly take the advice of your doctor.

Thank you so much for watching the video till the end
Thank you !

lustful life propagating a lie

The idea has taken deep roots in modern society and among doctors and scientists that observing Shukra Raksha or celibacy is injurious to physical and mental health. Semen protection and celibacy are ignorance and ignorance, religious superstitions and backwardness. They say that the ideas of these backward, aghkar era have nothing to do with modernity.

Many sexologists or sex experts started misusing this idea for their business interests. He has widely publicized these beliefs about protection of Shukra and celibacy. The idea that many mental and physical diseases are caused by semen protection or celibacy, was spread all over the world. Physicians and psychologists advise the youth that if you want to avoid mental and physical diseases caused by sex, then ejaculate semen, even if you go to the brothel.

There is no scientific evidence...

The amazing thing is that there is no scientific evidence in favor of those who praise semen destruction. Yet they are propagating untruths with great skill and success.

The media also lied:

Another amazing thing is that even the media is not exposing this lie, due to which a huge untruth is turning into truth making the lives of countless people hollow, sad and diseased. These lies are also a major reason for the rapidly increasing adultery in the society.

Prostitution right?

It is even said that the sexual diseases caused by prostitutes are less dangerous than those which arise from not satisfying sex. Millions of youths are destroying Shukra by following this advice in many ways. We also found many such young people who ejaculate two or three times in a day.

Public Propagation of Immorality:

It was learned from some friends of Kullu (Himachal) that by decorating the stage in the Dussehra of the world famous Kullu (2015), information about child custody age and sex play was given publicly.

Lust Trade:

The business and market of lust is worth billions of rupees. The world class Lust B traders have removed the hindrances in their path by defaming the ideas of celibacy and semen protection. Condoms and contraceptive materials, medicines worth billions of rupees are being sold.

Many researches have been hidden.

Many world-class researches have been done in the medical science world on the effects of celibacy and protection of Shukra, but it is surprising that no doctor talks about them. Maybe they don't even know about MBBS. and M.D. Due to the lack of information about these discoveries in the curriculum, it is suspected that the mechanism of making medical courses all over the world is probably in the hands of those forces who do not want to let the truth come out. Probably the medical system of the world is under the control of traders who trade contraceptives.

Role of the World Health Organization?

What has been the World Health Organization's commitment to safeguarding the health of the world? His role in this worldwide conspiracy of lust is bound to give rise to suspicion. Apart from this, there are many other issues that raise doubts about the role of the World Health Organization. Therefore, whether it is appropriate to rely on these organizations is a matter of serious consideration.

AIDS education or promotion of immorality:

It is also worth noting that a lot of money has been spent by agencies like the World Health Organization on promoting the promotion of sex in the name of protection against AIDS in schools. But the scientifically proven knowledge of celibacy is never talked about to be taught, taught. Only a few social activists and organizations are raising their voice about this idea (celibacy and character protection) in India, which they reject as 'backward and pongpanthis' propagating lust.

Millions of lives wasted:

Merchants of lust have very cleverly and ruthlessly pushed not only India but the whole world into the darkness of a great untruth.

The life of crores of people, especially the youth, has become dark due to this untruth and is becoming more so. That is why exposing this topic, trying to bring out the truth is a great need of the modern era.

Media not credible:

We have had many times the experience of repeated use of Indian polity by foreign powers. Media can also cover this truth due to ignorance and being under the influence of some foreign powers.

Therefore, through our efforts, it is necessary for us to know what modern science and scientists say about semen protection and observance of celibacy.

Effects of Semen:

According to many modern medical scientists and discoverers, many physical and mental diseases arise due to the destruction of semen. No scientist has found any scientific evidence of disease due to celibacy.

Effects on Neurons:

The elements from which our brain cells are made are phosphorus, lecivinum, cholesterol etc. Due to their release in semen, there are many mental diseases like depression, stress, loss of memory power etc. The talk about reducing mental stress with semen fertilizer is completely baseless and unscientific.

Strength and enthusiasm from semen protection:

The juices or hormones released from the glands related to the reproductive system make a valuable contribution to health care. By keeping semen safe in the body, the beneficial elements present in these hormones get the benefit.

Semen protection simply means protection of sex hormones. The clear meaning of semen destruction is the destruction of hormones, strength and vitality, due to the deficiency of these hormones, old age starts.

Conservation of semen gives enthusiasm, strength, health, happiness. Mental and physical capacity increases greatly and remains for a long time. Therefore, the amount of these hormones in the blood should be high, for this it is necessary that the semen should be protected.

Semen or Venus composition and importance:

Semen is an alkaline and viscous albumin liquid. It contains good quality calcium, albumin, iron, vitamin-E, nucleoprotein, cholesterol in sufficient quantity.

More than twenty two million (22,00,0 0 ) spermatozoa are released in a semen ejaculation at a time. It is natural to have a deficiency of the above invaluable elements when the sex hormones or semen come out of the body.

It is estimated that 1.8 L. 30 ml of blood Semen is produced. That is, 10 ml of a bar. 600 ml in semen secretion equal to blood loss.

Lecithin in Medicine:

Lecithin is used a lot in the medical world for the treatment of weakness, despair, mental depression, and weakness of those who indulge in excessive enjoyment. Lecithin given as a drug is synthetic. Lecithin found in semen is natural and is an important component of 'semen'. Side effects of synthetic lecithin taken as medicine are also possible.

Strength and intelligence from semen:

Medical scientists clearly say that the elements present in semen make the body strong. It contains vital nutrients (nutrition) of the brain and the brain. The inner layers of the reproductive organs of the female body suck the semen, making the female body strong and energetic. In the same way, this semen, when kept safe in the body of a man, also makes men brilliant, strong, beautiful, healthy.

Effects on mind and body:

There is a wonderful similarity between the chemical composition of the nervous system and the composition of semen. Both contain the above mentioned rich lecithin, cholesterol and phosphorus compounds. These elements are also released when semen comes out. They are needed for the formation of nerve cells and fibers (brain). Therefore, the more semen goes out of the body, the more the body and the intellect becomes weak.

Weakness comes as soon as semen is lost, and mental and physical debility increases a lot after frequent ejaculation (exit). As a result, many physical and mental diseases start happening easily. There are diseases like 'sexual neurasthenia' (nervous system weakness. According to many experts, 'virya raksha' is the best tonic or dose for the brain.

Medical Science Evidence:

According to Dr. Frederick, there is power in semen, this belief of the ancients is absolutely correct. On the analysis of the elements of semen and its beneficial effects on the body and intellect, Prof. Brown Sikward' and 'Prof. Steinach has done a lot of work and has given many proofs of it. 'Pro. According to Steinach, he studied the health-promoting effects of semen protection by tying the testicles, preventing the passage of semen out of the testicles. Pro. Steinach supports the benefits of semen-protection based on his discoveries.

Many medical scholars like physiology, urologist, sexual diseases and reproductive organs scholars, psychologists, gynecologists, endocrinologists etc. have accepted the importance of semen protection. Famous medical scientists like Ptolemy, Marshall, Kraepelin etc. agree on this.

Gynecologist 'Heiger' Sachs considers it wrong to consider it necessary. On the one hand, the famous lyricist 'Ribbing' greatly appreciates the usefulness and benefits of celibacy. Therefore protection of Venus is necessary to stay healthy.

Lecithinum protection and sperm enhancement:

Mix 100 grams dry amla, 200 grams 'bura' and keep it in a glass vessel. Taking one or two spoons of it with water in the morning and evening will increase the sperm count. Apart from this, there will be a lot of benefit in acid bile, acidity, gas, strength will increase and stomach will be cleaned easily. This yoga also works wonders in curing many diseases at the time of menopause (menopause). The sufferings of menstruating women and girls will be removed. There will be huge benefits in diseases arising out of bad consequences of mistakes made in life. It is better not to use this powder on Sundays.

Click on the links below to go to our other pages.

If you want pure product then click on the link given below.
Click on the link below to request books.
If you want the best product to make YouTube Video then
Click on the link given below.

No comments:

Post a Comment

Gau Gyan Ganga

वासनापूर्ण जीवन

  नमस्कार दोस्तों ! मै गव्यसिद्ध सन्नी कुमार आपका स्वागत करता हूँ। आप के अपने चैनल गौ ज्ञान गंगा मे। दोस्तों आज हम जानेगे की वासन...